कोलकाता l गत बुधवार को महानगर स्थित महाजाति सदन में मशहूर सिंगर मोहम्मद रफी की 39 वीं पुण्यतिथि के उपलक्ष्य में डैफोडिल इनकॉरपोरेट की ओर से एक सांस्कृतिक कार्यक्रम 'तेरे नाम का दीवाना' का आयोजन किया गया था. उक्त कार्यक्रम के दौरान सिंगर प्रदीप भट्टाचार्या, गौतम जैन,रिंटू अहमद,जय हाज़रा,अयन्तिका चक्रवर्ती और झुमकी सेन ने रफी साहब के गीतों को पेश किया.
बतौर चीफ गेस्ट श्री देबाशीष कुमार,एमआईसी और संगीतकार श्री कल्याण सेन बराट उपस्थित थे. वहीं गेस्ट सिंगर के तौर पर मनोमय भट्टाचार्या उपस्थित थे. मौके पर श्री रुद्र सेन सहित कई गणमान्य लोग मौजूद थे.